Edited By Manisha rana, Updated: 03 Nov, 2025 07:33 AM

पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर बॉर्डर पर बने AURA गार्डन बैंक्वेट हॉल में भयंकर आग लग गई।
पंचकूला (उमंग) : पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर बॉर्डर पर बने AURA गार्डन बैंक्वेट हॉल में भयंकर आग लग गई। यह AURA गार्डन जीरकपुर से शिमला रोड पर पंचकूला बॉर्डर पर स्थित है। औरा गार्डन में भीषण आग शादी समारोह के दौरान लगी। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। Aura गार्डन के साथ लगते शेखों बैंक्वेट हॉल भी आग की चपेट में आ गया।

शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग
जानकारी के अनुसार हॉल के अंदर शादी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी आग लग गई। धुआं फैलते ही लोगों में भगदड़ मच गई। सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कई गाड़ियां और सजावट का सामान भी आग की लपटों में घिर गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)