Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Apr, 2025 04:31 PM

गुड़गांव में एक बार फिर गाड़ियों के जलने का मामला सामने आया है। इस बार लघु सचिवालय में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
गुड़गांव,(पवन कुमार सेठी): गुड़गांव में एक बार फिर गाड़ियों के जलने का मामला सामने आया है। इस बार लघु सचिवालय में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में करीब 15 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई जबकि 10 गाड़ियों को दमकल विभाग द्वारा जलने से बचा लिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारी अजमेर राठी की मानें तो यह ऑफ रोड गाड़ियां हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद आरटीए विभाग द्वारा इन गाड़ियों को जब्त कर मालखाने में जब्त किया हुआ था। आज दोपहर को तीन बजे अचानक इन गाड़ियों से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद भीम नगर से एक और सेक्टर-29 से दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लग गया। प्राथमिक तौर पर उन गाड़ियों को बचाया गया जो आग के नजदीक थी और उन्हें बचाया जा सकता था।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर आग कैसे लगी। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू किया जा चुका है।