एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल की मनमानी के खिलाफ पिता ने उठाई आवाज, बेटों को मिली सजा

Edited By Shivam, Updated: 29 Jul, 2021 06:23 PM

father raised his voice against arbitrariness of sps international school

पलवल के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं क्लास के छात्र के साथ स्कूल में टीचर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पिता ने जब बेटे को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई तो उसके दोनों बेटों को स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर...

पलवल (दिनेश): पलवल के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं क्लास के छात्र के साथ स्कूल में टीचर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पिता ने जब बेटे को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई तो उसके दोनों बेटों को स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया। मामले की शिकायत भवन कुंड चौकी पुलिस को दी गई, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिसका खामियाजा छात्र अरिहंत और उसके भाई छात्र अमन को घर बैठकर भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल, पलवल के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल की टीचर पर 7वीं क्लास के छात्र अरिहंत की पिटाई करने के आरोप हैं, जबकि वह पहले ही चोटिल था। पीड़ित छात्र ने बताया कि 23 जुलाई को उसके साथ क्लास में मारपीट की गई, जबकि उसका एक्सीडेंट होने की वजह से पहले ही सिर में चोट लगी थी। अरिहंत ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दी गई तो स्कूल ने ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप से मुझे और मेरे भाई अमन जो कि 10 वीं क्लास में पढ़ता है उसे बाहर कर दिया गया।

PunjabKesari, Haryana

पीड़ित छात्रों के पिता नितिन जैन ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका छोटा बेटा अरिहंत पैर फिसलने से गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी, जिसका इलाज मेट्रो हॉस्पिटल में चला था। सर में ब्लड का क्लॉट रह जाने की वजह से आज भी दवाइयां चल रही हैं। अब स्कूल खुलने के बाद जैसे ही बच्चे स्कूल जाने लगे तो वो सब स्कूल मैनेजर से मिलकर आए थे कि उसके बच्चे के सर में चोट है, थोड़ा ध्यान रखना होगा, लेकिन 23 तारीख को इंग्लिश की टीचर ने उसे गर्दन नीचे करने की वजह से सर में थप्पड़ मार दिया। जैसे ही बच्चे ने कहा कि उसे चोट लगी है और उसे चक्कर आने लगते हैं, तब पर भी मैडम ने दया नहीं दिखाई।

नितिन ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने हुडा सेक्टर की भवन कुंड चौकी में दी लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बावजदू भी पुलिस ने स्कूल के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि पुलिस राजीनामे के लिए दबाव बना रही है। स्कूल की ओर से धमकी दी जा रही है कि यदि शिकायत वापिस नहीं ली तो उसके बच्चों का भविष्य खराब कर दिया जाएगा और कोई स्कूल उन्हें एडमिशन भी नहीं देगा।

PunjabKesari, Haryana

इस बारे में जांच अधिकारी हरबीर ने बताया कि जैसे ही पीड़ित पक्ष की ओर से उन्हें शिकायत मिली थी तुरंत रोजनामे में मामला अंकित कर दिया गया था। स्कूल में जाकर पता किया तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इनकी स्कूल फीस बकाया है, जिसके वजह से ये शिकायत दी है। इस मामले की जांच जारी है। जांच के बाद मामले की कारवाई की जाएगी।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल मंजीत रावत का कहना है कि क्लास में बच्चे की कोई पिटाई नहीं की गई। वहीं ग्रुप से रिमूव करने की की बात मंजीत ने कहा कि अब स्कूल में क्लास शुरू हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें ग्रुप से बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि वहीं इन बच्चों की फीस भी बकाया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!