Farmer Protest 2.0: 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 मार्च को 3 घंटे के लिए ट्रेनों पर लगाएंगे रोक

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2024 03:25 PM

farmers will march to delhi without tractor trolley on march 6

अपनी मांगों को लेकर किसान अभी तक बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं आज युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद रविवार को अंतिम अरदास में किसानों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर ऐलान किया गया।

हरियाणा डेस्क: अपनी मांगों को लेकर किसान अभी तक बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं आज युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद रविवार को अंतिम अरदास में किसानों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर ऐलान किया गया। जहां किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करेंगे। साथ ही 10 मार्च को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि रेल रोको आंदोलन 12 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगा।

6 मार्च को करेंगे कूच

हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च यानि बुधवार को किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं, लेकिन किसानों ने अपने कूच से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर कर दिया है। किसान अब बिना ट्रैक्टर ट्राली के ही दिल्ली कूच करेंगे। इस बात की जानकारी किसान नेताओं ने दी। बता दें कि रविवार को युवा किसान शुभकरण की अंतिम अरदास पर कई किसान पहुंचे हुए थे। वहीं शुभकरण के परिजन भी नम आंखों से युवा किसान की अंतिम अरदास में दिखाई दिए।

PunjabKesari

इसी बीच अपने संबोधन में किसान नेताओं द्वारा इस बात का ऐलान किया गया कि अब दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे और 10 मार्च को 3 घंटे के लिए पूरे देश में ट्रेन को रोका जाएगा। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जबतक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती, फिर चाहे कितने भी कोड ऑफ कंडक्ट क्यों ना लग जाए, आंदोलन जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!