Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Mar, 2025 08:46 PM

हरियाणा में कई जगह हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि खराब हुई फसल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी जो बे-मौसमी बरसात और ओलावृष्टि हुई उसके लिए सभी DC से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बात हुई है।
चंडीगढ़: हरियाणा में कई जगह हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि खराब हुई फसल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी जो बे-मौसमी बरसात और ओलावृष्टि हुई उसके लिए सभी DC से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बात हुई है। सभी DC को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में उन स्थानों को चिह्नित करें जहां किसानों को नुकसान हुआ है। जिसके बाद उस क्षेत्र का क्षतिपूर्ति पोर्टल तुरंत खोल दिया जाएगा। किसान उस पर अपने मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)