Farmer News: हरियाणा में इस फसल से मालामाल हो रहे किसान, कर रहे ताबड़तोड़ कमाई...

Edited By Isha, Updated: 17 Nov, 2024 09:12 PM

farmers in haryana are getting rich from this crop

मूली की फसल से मरोड़ा और खानपुर गांव के किसान मालामाल हो रहे हैं। कम समय में किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. मरोड़ा गांव के किसान एक एकड़ से तकरीबन 50 हजार रुपए 3 महीने में कमा रहा है. इससे किसान की आजीविका में सुधार हो रहा है.

नूंह: मूली की फसल से मरोड़ा और खानपुर गांव के किसान मालामाल हो रहे हैं। कम समय में किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. मरोड़ा गांव के किसान एक एकड़ से तकरीबन 50 हजार रुपए 3 महीने में कमा रहा है. इससे किसान की आजीविका में सुधार हो रहा है>

 बता दें कि नगीना-पुनहाना मार्ग पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के समीप लगती जमीन में मरोड़ा गांव के किसान कई दशकों से मूली की खेती कर रहे हैं। किसान ज्वार - बाजरे की फसल काटने के बाद इन खेतों में मूली की फसल लगा देते हैं और महज दो-तीन महीने में इस फसल को बेचकर गेहूं की बिजाई कर देते हैं। खास बात यह है कि मरोड़ा गांव की मूली की गुणवत्ता इलाके में सबसे अव्वल मानी जाती है।

सफेद रंग की हरी-भरी मूली के ग्राहक खेत में ही पहुंच जाते हैं या फिर सड़क पर ही किसान मूली बेचने लगते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।कुल मिलाकर किसानों को इस फसल से आम के आम और गुठलियों के दाम नसीब हो रहे हैं। 30 दिसंबर से पहले इस मूली की फसल को बेचकर किसान इसी खेत में गेहूं की पछेती किस्म उगाता है और अच्छा खासा उत्पादन लेता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!