Edited By Nitish Jamwal, Updated: 12 Jun, 2024 03:13 PM

हरियाणा के जींद में बुधवार को खाप पंचायतें और किसान इकट्ठा हुए। कंगना रनौत और कुलविंदर कौर के मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीसी के माध्यम से ज्ञापन सोंपा।
जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद में बुधवार को खाप पंचायतें और किसान इकट्ठा हुए। कंगना रनौत और कुलविंदर कौर के मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीसी के माध्यम से ज्ञापन सोंपा। किसानों और का पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि कंगना रनौत के साथ जो हुआ सही हुआ कार्रवाई कुलविंदर कौर के ऊपर नहीं बल्कि कंगना रनौत के ऊपर होनी चाहिए। सरकार ने अगर कुलविंदर कौर पर ज्यादा कड़ी कार्रवाई की तो किसान और खाप पंचायतें कुलविंदर कौर का साथ देंगे और सरकार को चेतावनी दी।
ओमप्रकाश सर्वजातीय खाप कंडेला ने कहा कि आज किसानों ने जो प्रदर्शन किया है उसमें मांग की है कि कुलविंदर कौर को रिहा करो व उसकी नौकरी बहाल करो। उनकी एफआईआर कैंसिल करो। कंगना के खिलाफ मामला दर्ज होने चाहिए, क्योंकि कंगना ने बयान दिया था कि किसान आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपए में आती है। हम इसकी निंदा करते है, हमने डीसी को ज्ञापन दिया है इसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)