Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2025 02:06 PM

फरीदाबाद जिले के भांकरी गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बदमाशों द्वारा पिटाई और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान एक युवक ने अनखीर गांव के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के भांकरी गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बदमाशों द्वारा पिटाई और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान एक युवक ने अनखीर गांव के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है।
करीब 15 बदमाशों ने किया था हमला
घटना बीते शनिवार की देर रात लगभग साढ़े नौ बजे की है, जब भांकरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने घायल रिंकू और सुरेश उर्फ टिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई। जहां पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही थी, तभी करीब 15 बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में ही रिंकू और सुरेश पर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर रूप से घायल कर बदमाश भाग गए। हालांकि अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक आरोपी सचिन को पकड़ लिया।
झगड़े की रंजिश में किया हमला
मृतक रिंकू ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका आरोपियों से झगड़ा हुआ था। उन्होंने डबुआ थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी रंजिश में बदमाशों ने उन पर हमला किया। रिंकू के अनुसार सोनू, सचिन कपिल, तीर्थ, अनु समेत करीब 20 बदमाशों ने अस्पताल में आकर उन्हें और उनके भाई सुरेश को गंभीर रूप से घायल किया। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर पीड़ित ने आत्महत्या कर ली।
वहीं इस मामले में एसीपी बड़खल विष्णु प्रसाद ने बताया कि पहले दोनों पक्षों के बीच पाली चौकी इलाके में झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत पाली चौकी में दर्ज थी और पुलिस घायलों का मेडिकल कराने के लिए बीके अस्पताल में लेकर पहुंची थी जहां पर दूसरा पक्ष भी आ गया और उन्होंने अस्पताल में उन पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक रिंकू ने आत्मग्लानि महसूस करते हुए जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल झगड़े और आत्महत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)