फरीदाबाद में पुलिस ने बेटी लौटाने के बदले लिए 30 हजार रूपये, जानें किस केस में मांगे पैसे

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 03:05 PM

faridabad police took 30 thousand rupees in return of daughter

हरियाणा के फरीदाबाद में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को खोजकर उसे परिजनों को लौटाने के बदले में 30 हजार रुपए ऐंठ लिए।

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को खोजकर उसे परिजनों को लौटाने के बदले में 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। लड़की के पिता ने बताया कि पुलिस ने कहा कि उसने अपनी बेटी को पीटा था, जिस वजह से वह घर से चली गई। अगर घरेलु हिंसा से बचना है तो 30 हजार रूपये देने पडे़ेंगें।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति फरीदाबाद में संजय कॉलोनी में मेडिकल स्टोर कर हुए है। उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी 14 साल की बेटी 2 दिन पहले अचानक लापता हो गई। बहुत खोजने के बाद वह नहीं मिली तो उसने गुमशुदगी की शिकायत संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में दी गई।

30 हजार रूपये ऑनलाइन करवाए ट्रांसफर

पीड़ित पिता ने कहा कि मंगलवार को थाना कोतवाली से महिला पुलिसकर्मी ने फोन पर थाने बुलाया। जहां पर उसने कहा कि तुमने अपनी बेटी को पीटा है, ये घरेलु हिंसा का मामला है। अगर इससे बचना है तो 30 हजार रूपये दे दो। उसने मना किया तो डर दिखा कर एनजीओ से एक महिला ने 30 हजार ऑनलाइन रूपये ट्रांसफर करवा लिए। बाद में पुलिस ने बाप-बेटी को छोड़ दिया।

वहीं थाना कोतवाली SHO महावीर ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!