Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 02:23 PM
फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में बुधवार की दोपहर में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला। मधुमक्खियों ने अचानक से अस्पताल में आने वाले मरीज और आम लोगों सहित अस्पताल के स्टाफ पर हमला कर दिया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिले के बादशाह खान सिविल अस्पताल में बुधवार की दोपहर में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला। बता दें कि मधुमक्खियों ने अचानक से अस्पताल में आने वाले मरीज और आम लोगों सहित अस्पताल के स्टाफ पर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में ही काम करने वाली एक महिला स्टाफ को मधुमक्खियों ने बुरी तरह घेर लिया और इतने डंक मारे की महिला स्टाफ बेहोश हो गई जिसे फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करना पड़ा है। फिलहाल महिला स्टाफ खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला स्टाफ लंच करके लौट रही थी जैसे ही वह अपने ऑफिस तक पहुंची कि तभी उसे बाहर ही मधुमक्खियां ने घेर लिया और उसे पर हमला कर दिया।
इसके अलावा मरीज और लोग भी मधुमक्खियों से अपनी जान बचाते हुए नजर आए। लेकिन कई लोगों को मधुमक्खियों के द्वारा डंक मारे जाने से उनकी हालत खराब हो गई। वहीं, एक युवक जो अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की तरफ से स्कूटी पर आ रहा था तभी मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। स्कूटी पर आ रहा युवक स्कूटी को सड़क पर फेंक कर ही भाग निकला और अपनी जान बचाई। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन मधुमक्खियों के हमले की वजह की जांच कर रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)