Edited By Manisha rana, Updated: 27 Oct, 2024 08:04 AM
हिसार जिले में पुलिस ने जाली नोट के साथ दो फर्जी पुलिसकर्मियों सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हिसार : हिसार जिले में पुलिस ने जाली नोट के साथ दो फर्जी पुलिसकर्मियों सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास सीआईए पुलिस बैरिकेडिंग करके गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो गाड़ियों को शक के आधार पर रुकवाया। दोनों कार में 7 लोग सवार थे। आरोपियों के पास से नकली नोट की 27 गड्डियां भी बरामद हुई। गड्डी के ऊपर और नीचे 500 -500 के नकली नोट लगे हुए थे। गड्डियों में बीच में कागज के टुकड़े भी मिले।
सख्ती से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा
बता दें कि एक कार में हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए एक युवक भी बैठा हुआ था। वह दीपक नाम की नाम प्लेट लगाए थे। उसके साथ में सिपाही की वर्दी पहने हुए एक अन्य शख्स बैठा हुआ था। दोनों ने शुरुआत में पुलिस को धमकाना शुरू किया। वर्दी पहने हुए युवक ने कहा कि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। सख्ती से पूछताछ करने पर सब इंस्पेक्टर वर्दी पहने हुए युवक ने अपना नाम अनिल बताया। यह भी बताया कि वह पंजाब के खनौरी का रहने वाला है। सिपाही की यूनिफॉर्म पहने हुए शख्स ने अपना नाम हसनगढ़ निवासी अजय बताया। अन्य आरोपियों की पहचान जींद बेलारखा निवासी रामानंद, हसनगढ़ निवासी आजाद, बरवाला निवासी संजय, बेलारखा निवासी अजय और कैथल कुराड गांव निवासी रमन के रूप में हुई।
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस ने दोनों गाड़ियों की और आरोपियों की तलाशी ली। आरोपियों के पास बैग में नकली नोटों की 27 गड्डियां बरामद हुई। आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। असली रुपये के बदले 3 गुणा नकली नकली रुपये देने का झांसा देते थे। लोगों से असली रुपए मंगवाते थे। रुपये लेने के बाद दूसरी टीम में वर्दी पहनकर रेड डालती थी। पुलिस की रेड से ग्राहक डर जाते थे। अपना पैसा छोड़ देते थे और शिकायत भी नहीं करते थे। इस तरह सभी आरोपी ठगी करते थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)