Edited By Isha, Updated: 01 Oct, 2023 11:50 AM

हिसार जिले के गांव मेहंदा निवासी एक व्यक्ति को भिवानी में सस्ते प्लाट दिलवाने का लालच देकर अपने जाल में फांसकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। उसने घटना की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरू...
भिवानी: हिसार जिले के गांव मेहंदा निवासी एक व्यक्ति को भिवानी में सस्ते प्लाट दिलवाने का लालच देकर अपने जाल में फांसकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। उसने घटना की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव मेहंदा निवासी रतन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे रिश्तेदार ने मेरी भिवानी निवासी विजय से जान पहचान करवाई। विजय ने मुझे भिवानी में सस्ते दाम में प्लाट दिलवाने की बात कही। मैंने विश्वास करते हुए विजय के कहे अनुसार 3 लाख रुपए प्लाट के ब्यान के कैश व ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ दिन बाद विजय ने मेरे से एक प्लाट का फुल पेमैंट का इकरारनामा बनाने के लिए 7 लाख रुपए का चैक ले लिया और 62 हजार रुपए नकद ले लिए व अपने साथी रामकुमार के नाम से एक फुल पेमैंट का इकरारनामें पर मेरे हस्ताक्षर करवा लिए।
मैंने विजय को प्लाट दिखाने के लिए कहा तो विजय व रामकुमार दोनों टाल मटोल करने लगे। जब मुझे विजय व रामकुमार की असलियत का पता चला तो मैंने उनसे प्लाट देने या अपने 10 लाख 62 हजार रुपए वापस देने की कही तो वे दोनों मुझे गुमराह करने लगे। आरोपियों ने मुझे न ही तो प्लाट दिया और न ही पैसे वापस दिए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।