हर हिन्दू गुरु तेग बहादुर के चित्र अपने घरों में लगाएं और हिन्दू-सिख एकता को मजबूत करें: शांडिल्य

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Sep, 2023 07:16 PM

every hindu should put the picture

जब-जब धर्म को नुकसान पहुंचाने व कमजोर करने की साजिशें रची गई और जब-जब इस धरती पर कौरव पैदा हुए तो पांडवो ने जन्म लिया,कंस पैदा हुए तो भगवान् कृष्णा ने जन्म लिया, रावण पैदा हुए तो भगवान राम ने जन्म लिया और जब मुगल पैदा हुए तो उन्हें खत्म करने के लिए...

पानीपत: जब-जब धर्म को नुकसान पहुंचाने व कमजोर करने की साजिशें रची गई और जब-जब इस धरती पर कौरव पैदा हुए तो पांडवो ने जन्म लिया,कंस पैदा हुए तो भगवान् कृष्णा ने जन्म लिया, रावण पैदा हुए तो भगवान राम ने जन्म लिया और जब मुगल पैदा हुए तो उन्हें खत्म करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने जन्म लिया उपरोक्त शब्द विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पानीपत लायंस गार्डन में विश्व हिन्दू तख्त के भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहेl

PunjabKesari

विश्व हिन्दू तख्त हरियाणा के पदाधिकारियों की शांडिल्य ने की नियुक्ति

वीरेश शांडिल्य ने आज पानीपत में विश्व हिन्दू तख्त की हरियाणा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पंकज कपूर को विश्व हिन्दू तख्त का हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और वहीँ गौरव बत्रा को हरियाणा का उपाध्यक्ष, चिन्नू खुराना को महासचिव, मनीष मल्होत्रा को संगठन मंत्री, गौरव ठकराल को सचिव, साक्ष्य खुराना को सह-संगठन मंत्री, जतिन अनेजा को को सह-कोषाध्यक्ष, तनुज दीवान एवं राजकुमार ग्रोवर को एग्जीक्यूटिव सदस्य तो विकास भारद्वाज को राष्ट्रीय महासचिव एवं मदन भरद्वाज को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया और उन्हें पुष्पमालाएं पहनकर नियुक्ति पात्र सौंपे और सनातन को मजबूत करने व आतंकवाद के खिलाफ मुखर होकर कार्य करने की शपथ दिलाई l शांडिल्य का पानीपत पहुँचने पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भगवान हनुमान का गदा, पगड़ी व दोशाला देकर सम्मानित किया और पंडाल जय श्री राम, भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा l शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त का नारा है सनातन धर्म को मजबूत करें व दूसरे धर्मों का सम्मान करें तभी देश सोने की चिड़िया बन पाएगाl

 

विश्व हिन्दू तख्त का गठन सरयू घाट पर महाआरती के बाद हुआ शुरु: शांडिल्य

वीरेश शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त का गठन संतों-महात्माओं के दिशा-निर्देशों व आशीर्वाद से अयोध्या के सरयू घाट पर महाआरती के बाद शुरू हुआ जो देश में सनातन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा है और आर्थिक तौर पर भी सनातनियों को मदद कर रहा है और आतंकवाद पीड़ित परिवारों का भी हौंसला बढ़ाने व उन्हें आर्थिक सहायता दे रहा है ताकि पूरे देश में एक संदेश जाएंl वीरेश शांडिल्य ने हिन्दू व सनातन धर्म से आह्वान किया की रामायण व श्रीमद भगवदगीता का जहा भी प्रकाश हो उसे सर पर पालकी में रख कर लेकर जाया जाएं l साथ ही उन्होने देश के हर उस उद्योगपति को चेतावनी दी की चाहे बीड़ी का बंडल हो या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री हो अगर उस बार देवी-देवताओं के चित्र छपे तो बर्दाश्त नहीं होगा l ऐसे लोगों के खिलाफ विश्व हिन्दू तख़्त तो कारवाई करेगा साथ ही कानूनी कारवाई भी होगी l साथ ही उन्होंने कहा की हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ करने वालों को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l

 

हिन्दुओं के जनेऊ व तिलक की रक्षा करने वाले गुरु तेग बहादुर का नहीं चुका सकते एहसान: शांडिल्य

वीरेश शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त मुहिम चलाएगा गुरू तेग बहादुर की प्रतिमा हर हिन्दू के घर म लगें क्योंकि उनके बलिदान का एहसान लोई नही चुका सकता लेकिन अपने घरों, मंदिरों व धर्मशालाओं में उनकी प्रतिमाएं लगाकर उनकी पूजा तो कर सकता है। साथ ही उन्होने देश के हिन्दुओं से आह्वान किया कि हिन्दू समाज गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस व जन्म दिवस जरूर मनाएं और उनकी चित्र अपने घरों में लगाएं और अपने बच्चों को बताएं कि जब औरंगजेब पूरे देश के हिन्दुओं को मुस्लमान बनाना चाहता था उसको रोकने के लिए गुरू तेग बहादुर ने अपने शीश का बलिदान दे दिया था । उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर की कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता। उन्होंने कहा हिन्दू-सिख एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने कहा गुरु गोबिंद सिंह ने अपना सर्वंश देश की एकता और अखंडता के लिए न्यौछावर कर दिया और ऐसे गुरुओं के लिए हमेशा विश्व हिन्दू तख्त का हर सदस्य खून के अंतिम कतरे तक सर झुकाता रहेगा और उनकी सोच पर पहरा देता रहेगाl  वीरेश शांडिल्य ने कहा हम अपने धर्म की रक्षा करेंगे, सनातनी बच्चों को तिलक लगाने, जनेऊ धारण करने, शिखा रखने के लिए प्रेरित करेंगे और विश्व हिन्दू तख्त कभी भी भेदभाव नहीं करेगा और जहर खोलने के लिए कार्य नहीं करेगा और सदैव एकता और अनेकता के नारे के साथ काम करेगा l उन्होंने कहा कोई भी धर्म नफरत फैलाने के लियर प्रेरित नहीं करताl

 

खालिस्तानी समर्थकों में दम है तो आमने-सामने आकर बात करें: शांडिल्य

 

वीरेश शांडिल्य ने विदेश में भारत को गालियां दे रहे और तिरंगे का अपमान कर रहे खालिस्तानियों पर भड़कते हुए कहा कि अगर दम है तो खालिस्तान बनाना है तो भारत में आकर आमने-सामने होकर बात करें। ताकि खालिस्तानियों को अपनी औकात पता चल जाएl शांडिल्य ने कहा अगर सिख फॉर जस्टिस के गुरपत्वंत पन्नू में दम है तो वह सिर्फ ब्रिटेन से भारत एयरपोर्ट पर भी आ कर दिखा देंl  उन्होंने कहा यह सिर्फ पाकिस्तान के इशारे पर भारत का माहौल खराब करने की साजिश है पर इनके देशद्रोही मंसूबों को विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया कामयाब नहीं होने देगा l एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने जी 20 भारत मे कर विश्व मे भारत की ताकत व भारतीय संस्कृति का परचम लहरा दिया व ये साबित कर दिया कि भारत विष्व गुरु मोदी के नेतृत्व में बन चुका है। इसलिए अब मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि जंग का एलान कर इस्लामाबाद, कराची व लाहौर पर भारतीय ध्वज लहराकर पाक को उसकी औकात बतानी होगी। इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त के राजू बठला, राजकुमार शर्मा, अनिल बजाज,कपिल गिरधर, साहिल गाबा,  सक्षम ग्रोवर, निशांत भारद्वाज, विशाल हुडिया,दीपक एडवोकेट मौजूद रहे l

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!