Edited By Isha, Updated: 25 Apr, 2025 11:30 AM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जींद में 'साइक्लोथॉन 2.0 ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और राज्य को नशा मुक्त बनाना है
जींद(अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जींद में 'साइक्लोथॉन 2.0 ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और राज्य को नशा मुक्त बनाना है। हजारों युवाओं और आम लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए जींद में शुक्रवार को 'साइक्लोथॉन 2.0 ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा' का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर हजारों युवा और आम लोग शामिल हुए। यह यात्रा पूरे राज्य में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन के उद्घाटन समारोह में कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। साइक्लोथॉन जैसे आयोजन नशे के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक हैं और इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह यात्रा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू हुई थी और 27 अप्रैल को सिरसा में समाप्त होगी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने हरियाणा की खाप पंचायतों के समर्थन की सराहना की, जिन्होंने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।