भड़के ग्रामीणों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला, परेशान हैं 5 गांवों के लोग...जानें क्या है मांग

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Jan, 2025 03:59 PM

enraged villagers locked the power house people of 5 villages are worried

हरियाणा में मांगों को लेकर 5 गांवों के ग्रामीणों ने बिजली घर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर नारेबाजी कर बिजली निगम के खिलाफ रोष जताया।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा के बिजली सब स्टेशन में 6.3 MVA की जगह 12.5 MVA का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर 5 गांवों के ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर नारेबाजी कर बिजली निगम के खिलाफ रोष जताया। साथ ही मौके पर पहुंचे जेई को XEN के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्थाई समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी थी।

बता दें कि कुछ माह पहले काकड़ोली सरदारा बिजली सब स्टेशन में लग 6.3 MVA का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उसके बाद बिजली निगम ने इतनी क्षमता का ट्रांसफार्मर यहां अस्थायी तौर पर रखा था। जिसके बाद भी कई गांवों में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है। गांव काकड़ोली सरदारा, काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली हट्ठी व गोपी आदि ग्रामीण काकड़ोली सरदारा के सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह व आनंद वालिया की अगुवाई में बिजली सब स्टेशन पहुंचे और ताला लगाकर रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली निगम अधिकारी पावर सब स्टेशन के लिए 6.3 MVA की बजाय 12.5 MVA क्षमता का ट्रांसफार्मर मंगवाकर लगवाए। 

PunjabKesari

ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया तो वो और कड़े कदम उठाने को विवश होंगे। इस दौरान निगम के JE धर्मपाल मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनको ज्ञापन सौंपा। JE के सकारात्मक आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीणों ने सब स्टेशन का ताला खोला। वहीं ग्रामीणों ने जेई को XEN के नाम ज्ञापन सौंपा है।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!