Edited By Manisha rana, Updated: 29 Oct, 2024 02:08 PM
एचकेआरएन के तहत सिंचाई विभाग की महेंद्रगढ़ डिविजन में तैनात 42 कर्मचारियों को सात माह से वेतन नहीं मिला है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : एचकेआरएन के तहत सिंचाई विभाग की महेंद्रगढ़ डिविजन में तैनात 42 कर्मचारियों को सात माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से सिंचाई विभाग कर्मचारियों ने कार्य नहीं करने का निर्णय लिया हैं। साथ ही काली दिवाली मनाने की बात भी कहीं। वेतन न मिलने से खफा कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के बाहर धरना देकर रोष जताया। जब कर्मचारियों से पूछा गया कि सरकार की गलती है या अधिकारियों की तो उन्होने कहा कि अधिकारियों की गलती है।
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वेतन न मिलने पर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिवाली पर सभी कर्मचारियों को 30 अक्तूबर तक वेतन देने की घोषणा की थी जबकि उनके डिविजन के कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। कई बार अधिकारियों के समक्ष वेतन दिलाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। साथ ही प्रशासन पर आरोप लगाए कि उनको उच्च अधिकारियों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)