करनाल में करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, परिजन ने लगाए ये आरोप

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 01:50 PM

electricity employee died due to electric shock in karnal

करनाल के गांव नगला मेघा में बिजली सरकारी कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

करनाल: शहर के गांव नगला मेघा में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार टपराना गांव निवासी संजीव कुमार (34) बिजली विभाग में पिछले 10 सालों से ALM के पद पर कार्यरत था। रोज की तरह आज भी संजीव ड्यूटी पर निकले। उनका काम जेई कैलाश चंद के अंडर में गांव मरगैन और डाकवाला में लगाया गया था। काम करते समय उसको करंट लग गया और उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने लगाए ये आरोप 

परिवार का आरोप है कि मौके पर विभाग के एसडीओ ने बिजली काटने का परमिट नहीं लिया था और अपनी मर्जी से लापरवाही करते हुए संजीव को ऊपर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा दिया। इसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि करंट लगने से संजीव की मौत हो गई। संजीव के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं 4 साल और 6 साल के बच्चे हैं, जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया।

वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली अधिकारियों ने लापरवाही के चलते संजीव की मौत हुई है। उन्होंने कहा संजीव को जानबूझकर खंभे पर चढ़ा दिया गया जबकि बिजली काटी नहीं थी। इस लापरवाही के चलते युवक की मौत हो गई। 

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

साथ में परिजनों ने मांग की है कि एसडीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा और परिवार को मुआवजा मिले। इसके अलावा पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया, जिसमें एक जेई और तीन एएलएम शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!