गैर मान्यता प्राप्त स्कूल पर हुई कार्रवाई, जांच के बाद स्कूल कराया बंद

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Apr, 2025 07:15 PM

education department sealed a school running without permission

प्रदेश में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कराने में लगा है। इसी कड़ी में आज शिक्षा विभाग ने एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद कराया है।

गुड़गांव, (ब्यूरो) : प्रदेश में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कराने में लगा है। इसी कड़ी में आज शिक्षा विभाग ने एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद कराया है। स्कूल के बिना मान्यता चलने की सूचना पिछले दिनों विभाग को मिली थी जिसके बाद शिक्षा विभाग ने टीम गठित कर मौके पर भेजी और जांच के उपरांत आज यह कार्रवाई की है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

खंड शिक्षा अधिकारी की मानें तो शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए बेगमपुर खटौला सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य मुक्ता हंस, को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था। जांच के दौरान जब वह टीम के साथ श्री चेतन्य टेक्नोस्कूल सेक्टर-73 पहुंची तो पाया कि यहां कुछ छात्र परीक्षा दे रहे हैं। स्कूल में मौजूद मिले स्टाफ व प्रधानाचार्य से जब स्कूल की मान्यता के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर पाई। इतना ही नहीं जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन छात्र किसी दूसरी ब्रांच के हैं और उनके टीसी भी दूसरी ब्रांच से ही जारी किए जाते हैं।

 

इसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आज एक बार फिर प्रधानाचार्य एपीसी दिनेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मान्यता संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद यहां मौजूद मिले छात्रों को दूसरे स्कूल में दाखिला कराने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही स्कूल को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

173/4

20.0

Royal Challengers Bangalore

28/0

2.3

Royal Challengers Bengaluru need 146 runs to win from 17.3 overs

RR 8.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!