Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2023 01:33 PM

दिल्ली-पिलानी रोड पर गांव अटेला के पास पत्थरों से भरा डंपर संतुलन बिगड़ने के कारण रोड के बीचों-बीच पलट गया। हादसे में गाड़ी चालक को ग्रामीणों ने कड़ी ...
चरखी दादरी (पुनीत) : दिल्ली-पिलानी रोड पर गांव अटेला के पास पत्थरों से भरा डंपर संतुलन बिगड़ने के कारण रोड के बीचों-बीच पलट गया। हादसे में गाड़ी चालक को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डंपर पलटने से पत्थर रोड पर बिखरने के कारण रोड जाम हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर व पत्थरों से हटवाकर जाम खुलवाते हुए यातायात शुरू करवाया।
बता दें कि अटेला माइनिंग जोन से एक डंपर गाड़ी में पत्थर भर कर दादरी की ओर आ रहा था। दिल्ली-पिलानी रोड पर गांव अटेला के पास डंपर का संतुलन बिगड़ गया और रोड के बीचों-बीच पलट गया। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था और बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी पलटने के कारण रोड पर पत्थर बिखरने से रोड जाम हो गया। हालांकि आसपास ग्रामीणों ने तुरंत डंपर चालक को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ग्रामीण सोमबीर, जयभगवान, संदीप व अशोक इत्यादि ने बताया कि डंपर की तेज गति होने कारण संतुलन बिगड़ गया था और रोड पर ही पलट गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)