Edited By Manisha rana, Updated: 14 Dec, 2024 03:34 PM
नूंह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहरवाडी गांव में पुरानी रंजिश के चलते महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे महिला की मौत हो गई।
नूंह (एके बघेल) : नूंह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहरवाडी गांव में पुरानी रंजिश के चलते महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मड़ीखेड़ा अस्पताल पहुंचा दिया है। फिलहाल पुलिस ने चार दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक नूंह जिले के लहरवाडी गांव में लगभग सात महीने पहले जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें 21 वर्षीय रिजवान नाम के युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुनहाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया था। इसी बात को लेकर उसी समय से दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार को पुलिस जब आरोपी पक्ष के लोगों को सात माह बाद उनके गांव में उनके घरों में बसाने के लिए लाई तो पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इतना ही नहीं इस दौरान 31 वर्षीय शहनाज पुत्री याकूब की पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी गई।
भाई बोला- आरोपी पक्ष ने पहले ही घर में रखा था पेट्रोल
वहीं मृतक शहनाज के भाई का कहना है कि आरोपी पक्ष ने पहले ही अपने घरों में पेट्रोल रखा हुआ था, जिससे उनकी बहन पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)