Edited By Gourav Chouhan, Updated: 03 Aug, 2022 08:34 PM

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की देखरेख में निकाले ड्रा की पर्चियां भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी, निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन और विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों ने निकाली।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): 8 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए बुधवार को ड्रा निकाले गए। 3 दिनों तक चलने वाले सत्र के लिए 60 विधायकों के नामों वाली पर्चियां निकाली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की देखरेख में निकाले ड्रा की पर्चियां भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी, निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन और विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों ने निकाली।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र के लिए अभी 250 तारांकित और 197 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। 2 गैर सरकारी संकल्पों की सूचनाएं भी मिली है। उन्होंने बताया कि 29 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 3 कार्य स्थगन प्रस्ताव, 1 लघु अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)