Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jan, 2026 06:03 PM

कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह ने प्रशासन और पुलिस
पानीपत (सचिन शर्मा) : कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में शोक संतप्त करने व परिवार को सांत्वना देने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला पानीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
चौटाला ने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता तो यह वारदात नहीं होती। उन्होंने बताया कि जब प्रॉपर्टी पर कब्जा करने आए बदमाशों के खिलाफ पहले ही शिकायत दी गई थी, उसी समय पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए थे। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते बदमाशों के हौसले बढ़े और घटना को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस वारदात के पीछे कौन जिम्मेदार है, पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए। अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विषय को लेकर दोबारा हरियाणा के डीजीपी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे।
हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। उन्होंने नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद कहा था कि हम किस-किस को सुरक्षा दें। इससे साफ है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा चुका है। अभय चौटाला ने कहा कि यदि पुलिस को फ्री हैंड दिया जाता तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। मुख्यमंत्री से बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “किससे बात करूं, मुख्यमंत्री तो है ही नहीं, सिर्फ डीजीपी से बात करूंगा।”
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)