Edited By Gourav Chouhan, Updated: 29 Jan, 2023 04:45 PM

आरोपी डॉक्टर 500 से 1000 रुपए लेकर गर्भपात करने की गोलियां बेचता था। फिलहाल आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
फरीदाबाद(अनिल) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेवला महाराजपुर में गर्भपात की गोलियां और गर्भपात के इंस्ट्रूमेंट सहित एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर 500 से 1000 रुपए लेकर गर्भपात करने की गोलियां बेचता था। फिलहाल आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी डॉक्टर की डिग्री की जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक डॉक्टर अपने क्लीनिक में गर्भपाती की गोलियां बेचता है, जोकी गैर-कानूनी है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी डॉक्टर को काबू कर लिया है। डॉक्टर के क्लीनिक से गर्भपात करने की गोलियां और गर्भपात के अन्य इंस्ट्रूमेंट बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर दोनों तरीकों से गर्भपात करने का धंधा चला रहा था। वह अपने क्लीनिक से गर्भपात की गोलियां 500 से 1000 रुपए में बेचता था। वहीं यह भी आशंका है कि डॉक्टर के पास असली डिग्री भी नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक के सामान को जब्त कर उसे सील कर दिया है और डॉक्टर की डिग्री की जांच की जा रही है। ऐसे में यदि डॉक्टर की डिग्री फर्जी निकलती है, तो उस पर नकली डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करने की धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)