Edited By Shivam, Updated: 27 Sep, 2019 06:31 PM

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरियाणा में अकेले चुनाव लडऩे का एलान करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे का अधिकार सबको है। शिरोमणि अकाली दल एक बड़ी पार्टी है।
सिरसा(सतनाम): जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरियाणा में अकेले चुनाव लडऩे का एलान करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे का अधिकार सबको है। शिरोमणि अकाली दल एक बड़ी पार्टी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ गठबंधन के बारे में फैसला पार्टी को करना है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लेवल की बात नहीं है, लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मेरा निजी विचार है कि सम्मान विचारधारा को अपने साथ लेकर चलना चाहिए। दिग्विजय चौटाला आज सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। चौटाला ने भाजपा पर उनकी पार्टी की छवि खराब करने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जजपा नेता नैना चौटाला के डबवाली ऑफिस से नैना चौटाला का सेक्रेटरी बनकर जजपा के ही कार्यकर्ता को फोन किया गया, जिसमे पार्टी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि न तो फोन करने वाला नैना चौटाला का सेक्रेटरी और न ही फोन सुनने वाला जजपा का कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक साजिश के तहत उनकी पार्टी की छवि खरााब करने का प्रयास किया गया है। दिग्विजय चौटाला ने इस मामले में ऑडियो सहित एक शिकायत सिरसा के एसएसपी को सौंपी है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है।