Edited By Manisha rana, Updated: 04 May, 2025 04:58 PM

पलवल जिले में अपराध का ग्राफ आए दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले में अपराध का ग्राफ आए दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सोंहध गाँव से सामने आया है। जहां एक ढाबा संचालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। ढाबा संचालक प्रवीण का कसूर सिर्फ इतना था कि रात्रि के समय शराब पीकर आए दो युवकों से बिना पैसे दिये खाना बनाने से मना कर दिया था। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बाद में एक युवक ने रात के अंधेरे में ट्रैक्टर लाकर ढाबा संचालक प्रवीण को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक प्रवीण के चचेरे भाई यथार्थ ने बताया कि उसका चचेरा भाई सौंद निवासी 30 वर्षीय प्रवीण होडल नूंह रोड पर ढाबा चलाता है जो कम्पनी के वर्करों को खाना सप्लाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। गाठ रात्रि बुलेट पर सवार होकर उसके ढाबे पर शराब के नशे में दो युवक आए और उन्होंने प्रवीण से रात में खाना बनाने को कहा जिस पर मृतक प्रवीण ने उन्हें खाना बनाने वाले कारीगरों के सोने का हवाला देते हुए उनसे मना कर दिया। साथ ही उन युवकों ने ढाबे से कुछ अन्य सामान भी लेने की बात कही जिस पर मृतक ने कहा कि पैसे दे दो जब सामान मिलेगा। दोनों युवक तैश में आ गए और अपने आप को इलाके के बदमाश बता, उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद उनमें से एक युवक कुलदीप पुत्र नेतराम निवासी नांगल जाट जॉन डियर ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा और ट्रैक्टर को ढाबे के बाहर घुमाता रहा। जैसे ही मृतक प्रवीण होटल के बाहर निकला तो आरोपी ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना की पूरी वारदात पास की कम्पनी के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें आरोपी ट्रैक्टर चढ़ा कर युवक की हत्या करता नजर आ रहा है। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि प्रवीण की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था और मृतक की दस वर्षीय लड़की और 8 वर्षीय लड़का है जो अब पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। वहीं पुलिस जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिल गई है जिस पर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)