Edited By Manisha rana, Updated: 10 Sep, 2024 01:25 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी में टिकट बंटवारे के बाद बगावत का दौर भी शरू हो गया है और रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज गन्नौर से बीजेपी पार्टी के नेता और...
गन्नौर (कपिल शर्मा) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी में टिकट बंटवारे के बाद बगावत का दौर भी शरू हो गया है और रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज गन्नौर से बीजेपी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी कहे जाने वाले देवेंद्र कादयान ने फेसबुक पर लाइव आकर पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर दिया। अब देवेंद्र कादयान आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि गन्नौर से अभी तक बीजेपी की टिकट का ऐलान नहीं हुआ है। सोनीपत से पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक को बीजेपी पार्टी गन्नौर से उम्मीदवार बना सकती है जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी कहे जाने वाले बीजेपी पार्टी के नेता देवेंद्र कादयान ने फेसबुक पर लाइव आकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने जहां प्रदेश अध्यक्ष पर भी जमकर बड़ास निकाली और कहा कि जिस व्यक्ति ने लोकसभा चुनाव में सड़क पर खड़े होकर खिलाफत और पैसे लगाकर वोट दूसरी पार्टी को डलवाने का काम किया। लोकसभा चुनाव करवाया उसे किस हक पर टिकट दी गई, किसी भी बीजेपी के कार्यकर्ता को टिकट दी जाती तो वह विरोध नहीं करते लेकिन चरित्रहीन आदमी को टिकट देकर गलत किया गया है। देवेंद्र कादयान ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 12 तारीख को देवेंद्र आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)