Delhi Blast Case: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी, नूंह के MBBS छात्र हिरासत में...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Nov, 2025 05:08 PM

delhi blast case raids at al falah university nuh mbbs student detained

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके मामले में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों का डेरा है। जानकारी मिली है कि एजेंसियों ने हरियाणा के नूंह जिले से एक डॉक्टर और एक MBBS छात्र को हिरासत में लिया है।

नूंह (अनिल मोहनियां) : दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों का डेरा है। आज एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी बीच जानकारी मिली है कि एजेंसियों ने हरियाणा के नूंह जिले से एक डॉक्टर और एक MBBS छात्र को हिरासत में लिया है।

कौन हैं हिरासत में लिए गए लोग?

सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर का नाम मुस्तकीम है, जो नूंह जिले के सुनहेड़ा गांव का रहने वाला है। छात्र का नाम मोहम्मद बताया गया है, जो फिरोजपुर झिरका के अहमदवास गांव का निवासी है। मुस्तकीम ने चीन से MBBS किया था और वर्तमान में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एक साल की इंटर्नशिप कर रहा था।

इंटर्नशिप खत्म, फिर अचानक हिरासत

मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि उसकी इंटर्नशिप 2 नवंबर को पूरी हो गई थी और वह घर लौट आया था। 9 नवंबर को वह नौकरी के लिए दिल्ली AIIMS में टेस्ट देकर आया था। अगले ही दिन दिल्ली में ब्लास्ट हुआ। गुरुवार रात करीब 8 बजे NIA और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 5 गाड़ियां मुस्तकीम के घर पहुंचीं और उसे अपने साथ ले गईं।

परिवार का दावा: कोई संलिप्तता नहीं

मुस्तकीम के चाचा के अनुसार, उन्हें बताया गया कि उसके फोन में आतंकियों के नंबर और बातचीत मिली है। हालांकि परिवार का कहना है कि मुस्तकीम निर्दोष है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा

आज सुबह अल-फलाह यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कर्मचारियों को आईडी चेक कर और पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया गया। जुम्मे की नमाज केवल यूनिवर्सिटी के छात्रों और डॉक्टरों ने ही अदा की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!