Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2024 05:19 PM
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा के दौरान भिवानी के बवानीखेड़ा में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए करीब ढ़ाई हजार एप्लीकेशन आए हैं। इससे यह साबित होता...
भिवानी (अशोक भारद्वाज): वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा के दौरान भिवानी के बवानीखेड़ा में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए करीब ढ़ाई हजार एप्लीकेशन आए हैं। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस के प्रति लोगों का अच्छा रूझान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ऐसे 90 उम्मीदवारों को टिकट देंगी, जो पार्टी प्रक्रिया के तहत सर्वे में श्रेष्ठ होंगे, जिनका पार्टी से जुड़ाव होगा, साथ ही जो जिताऊ उम्मीदवार हो। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश को 'खेलो इंडिया' को लेकर नाममात्र का बजट मिल रहा है, जबकि हरियाणा के ओलंपिक में 50 प्रतिशत मेडल है और 25 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा से हैं। दूसरी ओर गुजरात और उत्तर प्रदेश को 40 प्रतिशत बजट मिल रहा है, जबकि इनके मात्र 3 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे है।
हिसार सांसद जयप्रकाश सहित कई पूर्व विधायक रहे उपस्थित
बता दें कि रविवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा भिवानी जिले के बवानीखेड़ा पहुंची, जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यह उनकी यात्रा का 16वां विधानसभा क्षेत्र रहा। इस मौके पर उनके साथ हिसार से सांसद जयप्रकाश सहित कई पूर्व विधायक उपस्थित रहे। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हरियाणा में पक्की नौकरियों को कच्चे में बदल रही है। अग्निपथ योजना और कौशल रोजगार निगम ने हरियाणा के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने प्रदेश में रिकॉर्ड बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार ने देश की संसद में बताया है कि देश के 28 प्रदेशों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा को कौशल निगम के जरिए बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया। 10 साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश में सरकारी नौकरी समाप्त कर दी। 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। अग्निपथ योजना लागू होने से पहले हर साल सेना में हरियाणा से 5500 युवाओं की पक्की भर्ती होती थी, अब वो घटकर 900 रह गई है, जिसमें से 4 साल बाद 225 ही पक्के रह जाएंगे।
सरकार बनते ही दी जाएगी छह हजार रूपये बुढ़ापा पेंशन: दीपेन्द्र
दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही छह हजार रूपये बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। साथ ही युवाओं को स्थायी रोजगार दिए जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विपक्षी दलों को निशाने पर लेकर लगातार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। हरियाणा के तीन कांग्रेस विधायकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यहां तक कि राहुल गांधी पर भी छापेमारी किए जाने की तैयारियों की बात सामने आ रही है। यह लोकतांत्रिक प्रणाली मेंं विपक्ष को दबाने का अलोकतांत्रिक कार्य है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)