Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Aug, 2024 08:13 PM
हरियाणा में इस वक्त विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन देखते हुए पार्टी के नेता प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा...
नांगल चौधरी (भालेन्द्र चौधरी): हरियाणा में इस वक्त विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन देखते हुए पार्टी के नेता प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इस सिलसिले में कांग्रेसी नेता जनता के बीच जाकर विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी से 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। इसी कड़ी में रोहतक से सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हड्डा शनिवार को महेन्द्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी पहुंचे।
शनिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में अनाज मंडी से गुर्जर धर्मशाला तक पदयात्रा की। इस दौरान लोग सवालों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। इन पर "बीजेपी सरकार हिसाब दो, जवाब दो" लिखा था। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को साफ कर देंगे। पक्की नौकरी लगाना तो दूर, हरियाणा में बीजेपी सरकार पक्की नौकरियों को भी कच्चे में बदल रही है। अग्निपथ योजना और कौशल रोजगार निगम ने हरियाणा के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। हमारे 15 सवालों ने बीजेपी सरकार की बोलती बंद कर दी है, क्योंकि उसके पास इन सवालों का जवाब है ही नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही, इसलिए ईडी और सीबीआई को आगे कर रही है।
मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से बीजेपी की नीतियां नहीं बदलेगी: दीपेन्द्र
दीपेन्द्र हुड्डा ने स्थानीय समस्या को उठाते हुए कहा कि नांगल चौधरी में पीने के पानी, नहरों के पानी की समस्या है। न नहर में पानी है, न अस्पताल में डॉक्टर हैं और न ही स्कूल में टीचर है। पिछले 10 साल में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। स्कूलों में ताले लग गए। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने इसी महेंद्रगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय बने केंद्रीय विश्वविद्यालय में आकर कहा कि वो हिसाब नहीं देंगे, बल्कि कांग्रेस से हिसाब लेंगे। बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से बीजेपी की नीतियां नहीं बदलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)