Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Oct, 2025 07:24 PM

करीब दर्जनभर हमलावरों ने अचानक पुलिस टीम को घेर लिया और....
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) टीम पर शनिवार को आरोपी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। करीब दर्जनभर हमलावरों ने अचानक पुलिस टीम को घेर लिया और डंडों व गैस पाइप से हमला शुरू कर दिया।
इस हमले में GRP हिसार के SHO विनोद कुमार, 2 महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर किया गया।
आरोपी युवक पर था चोरी का आरोप
यह घटना तब हुई जब पुलिस टीम गैस एजेंसी रोड निवासी आर्यन नामक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। आर्यन पर इसी साल फरवरी में गोरखपुर धाम ट्रेन में एक यात्री से करीब 4 लाख रुपये मूल्य का सोना चोरी करने का आरोप है।

हमलावरों में वकील भी था शामिल- SHO
SHO विनोद कुमार ने बताया कि SP रेलवे निकिता गहलोत के निर्देश पर गठित SIT टीम को आरोपी गर्ग अस्पताल के पास दिखाई दिया था। पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की, आरोपी के परिजनों और समर्थकों ने हमला बोल दिया। SHO के अनुसार, हमलावरों में एक वकील भी शामिल था, जिसके पास चाकू था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)