गुड़गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा, धारा 163 लागू, जानें वजह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 May, 2025 06:31 PM

dc imposed section 163 for neet exam

गुड़गांव में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा जिलाधीश अजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा जिलाधीश अजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, कल यानी रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली की ओर से नीट परीक्षा का आयोजन किया गया रहा है। इस परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को परीक्षा के दिन सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश की ओर से जारी किए गए आदेश में जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक व्यक्तियों के मुक्त आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति इन आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 233 के तहत दंड का भागी होगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

जिलाधीश अजय कुमार ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 6672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को पारदर्शी व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए केंद्र अधीक्षकों व निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बारे भी उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर सिस्टम भी लगाए गए हैं ताकि परीक्षा केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, इस कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर होगी। 

 

डीसी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र में मोबाइल सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लेकर आएं ताकि परीक्षा केन्द्र जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!