Edited By Isha, Updated: 27 Jul, 2023 10:37 AM

बाढ़ कारण फतेहाबाद के अलग- अलग एरियों में सांपों का निकलना लगातार जारीहै जिस कारण लोगों में भय है। भट्ट में एक खेत में बने एक कमरे के फर्श के नीचे एक नाग-नागिन का पुरा कुनबा निकल आया। यहां पर 6 फुट से ज्यादा लंबी काली कोबरा नागिन और उसके 25 से...
फतेहाबाद : बाढ़ के कारण फतेहाबाद के अलग- अलग एरियों में सांपों का निकलना लगातार जारी है जिस कारण लोगों में भय है। भट्टुकला गांव में खेत में बने एक कमरे के फर्श के नीचे नाग-नागिन का पुरा कुनबा निकल आया। यहां पर 6 फुट से ज्यादा लंबी काली कोबरा नागिन और उसके 25 से ज्यादा सपौले पकड़े। यह सांप इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा प्रजाति के हैं जो देश के दूसरे सबसे ज्यादा जहरीले सांप हैं।
स्नेक कैचर पवन जोगपाल ने बताया कि उन्हें भट्टू कलां के कॉलेज रोड पर स्थित सांप होने की सूचना किसान पृथ्वी साईं ने दी थी। किसान ने बताया कि वह जब अपने खेत के कमरे से निकल रहे थे तो उन्होंने कमरे में सांप को जाते देखा था। बाद में जब उन्होंने वहीं पर कस्सी से थोड़ा खोदा तो 2 सपौले बाहर आ गए।

इस पर उन्होंने टीम बुलाया। वहां पहुंचे तो को ईंटों के फर्श के नीचे से काली कोबरा नागिन मिली जिसे काबू कर फिर सपौलों की तलाश की तो ईंटों के अंदर से ही फन फैलाए सपौले मिले। उन्होंने बताया कि यह सांप प्रजाति इतनी एग्रेसिव है कि अंडों से निकलते ही सपौले भी फन फैलाकर फुंकारना शुरू कर देते हैं और वे पूरे जहरीले होते हैं। उन्हें वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया। इतनी भारी मात्रा में सांप मिलने से लोगों में दहशत है।