Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Nov, 2024 10:15 PM
हरियाणा में फतेहाबाद जिले के रतिया ब्लॉक समिति के कांग्रेस समर्थित चेयरमैन (केवल कृष्ण मेहता) की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। मंगलवार को 22 में से 16 सदस्य फतेहाबाद के लघु सचिवालय..
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में फतेहाबाद जिले के रतिया ब्लॉक समिति के कांग्रेस समर्थित चेयरमैन (केवल कृष्ण मेहता) की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। मंगलवार को 22 में से 16 सदस्य फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे। वहां डीसी को अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग का आग्रह किया। और कहा कि जल्द से जल्द लाया अविश्वास प्रस्ताव ताकि नया चेयरमेन बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।
डीसी से मिलने आए समिति के सदस्यों ने कहा कि रतिया चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता अपना विश्वास खो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की मांग की गई है। कुल 16 मेंबर ने एफिडेविट दिया है, इनमें से एक मेंबर कारणवश यहां नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एफिडेविट है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में बग्गा सिंह, पालो कौर, सुखदीप कौर, विकास कुमार, जसबीर कौर, सिमरनजीत कौर, आशा रानी, लखा राम, ऊषा रानी, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, सुमनप्रीत कौर, सुनील कुमार, जयवीर सिंह, राजविंद्र कौर व नवीन शामिल हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)