दलित छात्रा आत्महत्या मामला: शैलजा-रणदीप ने सरकार पर उठाए सवाल, अनिल विज ने दिया ये जबाव

Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 12:42 PM

dalit girl student suicide case anil vij replied to selja and randeep question

दलित छात्रा आत्महत्या मामले पर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि छात्रा विपक्ष द्वारा प्रताड़ित थी।

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा में दलित छात्रा आत्महत्या मामले पर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि छात्रा विपक्ष द्वारा प्रताड़ित थी। विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। किस कांग्रेस विधायक के गांव की वो छात्रा थी और किस कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार पर आरोप लगाए हैं। ये विपक्ष को समझना चाहिए। विज ने कहा कि इनकी समझ अब ठीक नहीं रही।

राहुल की विदेश यात्रा पर बोले विज

इसके अलावा राहुल गांधी के राष्ट्र शोक के बीच विदेश नए साल पर जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने कभी स्वीकारा ही नहीं, सब जानते है किस तरह मनमोहन सिंह के प्रस्ताव को फाड़ा गया। उन्हें अपमानित किया गया। विज ने कहा कि राष्ट्र शोककुल है राहुल गांधी विदेश गए है किस लिए गए है वही बता सकते हैं।

परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को हटाने के दिए आदेश

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं, जिस पर विज ने कहा कि सिविल और पुलिस की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए सिद्धांत ये कहता है कि पुलिस और सिविल अपने अपने विभाग में ड्यूटी करें, लेकिन कुछ लोग तिकड़म भिड़ा कर सिविल में पदों पर आकर बैठ गए थे। इन्हें व्यवस्था समझ नहीं आती। इसलिए मैंने पत्र लिखा था यह ठीक नहीं, जिसके बाद इन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटा दिया कुछ को हटा दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!