क्रिकेटर ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को लेकर किया बड़ा ऐलान, 1 लाख इनाम व 10 लोगों को हवाई टिकट..लोग बोले हैक हुआ हैंडल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Aug, 2024 06:45 PM

cricketer rishabh pant made a big announcement about neeraj chopra

पेरिस ओलंपिक में गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के करीब हैं। यदि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो लगातार दो गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। पूरे देश को उम्मीद भी नीरज चोपड़ा से...

हरियाणा डेस्कः पेरिस ओलंपिक में गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के करीब हैं। यदि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो लगातार दो गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। पूरे देश को उम्मीद भी नीरज चोपड़ा से है कि वह गोल्ड मेडल जीतेंगे। इस बीच क्रिकेटर रिषभ पंत का नीरज चोपड़ा को लेकर ट्वीट आया है। जिसको लोग आंखे चौड़ी करके देख रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोगों का तो कहना है कि पंत का ट्वीटर हैंडल ही हैक हो गया है। 

दरअसल नीरज चोपड़ा के समर्थन में उन्होंने लिखा कि "अगर नीरज चोपड़ा कल गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। बाकी टॉप-10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे उन्हें हवाई जहाज का टिकट मिलेगा। आइए भारत और दुनिया भर से मेरे भाई का समर्थन करें।"

If Neeraj chopra win a gold medal tomorrow. I will pay 100089 Rupees to lucky winner who likes the tweet and comment most . And for the rest top 10 people trying to get the atttention will get flight tickets . Let’s get support from india and outside the world for my brother

— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 7, 2024

रिषभ पंत के इस ट्वीट पर लाखों लाइक्स व लाखों बार रिट्वीट हो चुका है। वहीं विराट कोहली परोडी अकाउंट से लिखा गया- बहुत खूब। अगर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता तो मैं भी दो लकी विनर्स को 50 हजार दूंगा। मेरे पोस्ट पर कॉमेंट करिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!