Edited By Manisha rana, Updated: 30 Aug, 2024 08:40 AM
आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है जहां कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा चौक के नजदीक रात 9 बजे तीन नकाबपोश बदमाश देसी कट्टे के दम पर दुकानदार से 12 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है जहां कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा चौक के नजदीक रात 9 बजे तीन नकाबपोश बदमाश देसी कट्टे के दम पर दुकानदार से 12 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।
देसी कट्टे के दम पर 12 हजार रुपए लेकर फरार हुए बदमाश
दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी अमीन रोड पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास किराने की दुकान है। रात करीब नौ बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन युवक उसकी दुकान में घुस आए। उनमें से एक युवक के पास देसी कट्टा था। देसी कट्टे के दम पर उन्होंने उसके गुल्लक से करीब 12 हजार रुपये निकाल लिए। उनका पीछा करने का प्रयास किया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे लोग
उधर घटना से गुस्साए आसपास के दुकानदार और अन्य लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने ब्रह्मा चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर सुभाष मंडी चौकी और थाना कृष्णा गेट पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने लोगों का समझाने का प्रयास किया, मगर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)