Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Aug, 2024 04:00 PM
सिरसा डेरा जगमालवाली के बाबा बहादुर चंद के श्रद्धालुओं में गाड़ी को लेकर उठा विवाद शांत नहीं हो रहा है। आज फतेहाबाद जिले के श्रद्धालु फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): सिरसा डेरा जगमालवाली के बाबा बहादुर चंद के श्रद्धालुओं में गाड़ी को लेकर उठा विवाद शांत नहीं हो रहा है। आज फतेहाबाद जिले के श्रद्धालु फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को इस मामले की सीबीआई जांच करवाने को लेकर मांगपत्र सौंपा। श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबा की हत्या की गई है और इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
श्रद्धालुओं के द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है, कि 8 अगस्त को जिस दिन बाबा का भोग डाला जाएगा, किसे गद्दी दी जानी है उसका चुनाव संगत करेगी। श्रद्धालुओं का कहना था कि जो वीरेंद्र नामक शख्स जो कि गद्दी पर दावा जता रहा है वह सरासर गलत है। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को भी मांग पत्र सौंपा जाएगा और वह इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे। आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर इस प्रकार के मांग पत्र दिए जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)