भाड़ावास रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य बना जी का जंजाल, घुट-घुटकर जीने को मजबूर कॉलोनी वासी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Aug, 2024 04:09 PM

construction work of bhadawas railway underpass has become big problem

रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग पर भाड़ावास जाने वाले रास्ते पर धीमी गति से चल रहे रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य अब लोगों के गले की फांस बन गया है। फाटक के साथ लगते हंस नगर कॉलोनी वासियों का कहना है...

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती): रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग पर भाड़ावास जाने वाले रास्ते पर धीमी गति से चल रहे रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य अब लोगों के गले की फांस बन गया है। फाटक के साथ लगते हंस नगर कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से इस अंडरपास का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। बरसात के दिनों में यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बात वाहनों की करें तो उन्हे शहर आने के लिए 5 किलोमीटर का चक्कर लगाकर रामपुरा गांव से होकर आना पड़ता है। 

बता दें कि भाड़ावास अंडरपास के साथ सर्विस रोड की चौड़ाई भी कागजों में 22 फुट दर्शाई गई है, लेकिन कुल 16 फुट का ही रास्ता दिया गया है। 
इस कारण मोहल्ले के अंदर ना तो स्कूल वैन, कूड़े की गाड़ी, एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां इतने संकरे रास्ते से नहीं प्रवेश नही कर पाएंगी। हंस नगर वासियों ने कहा कि एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चलाती है और दूसरी तरफ हमारे मोहल्ले में कूड़े की गाड़ी तक प्रवेश नहीं कर पाती। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को कैसे सफलता मिल पाएगी। हंस नगर वासियों का कहना कि उन्हें घुट-घुटकर जीने को मजबूर किया जा रहा है। आज इन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर रास्ते को दुरुस्त और निर्माण कार्य को गति देने की मांग की गई है। अब देखना होगा की हंस नगर वासियों को सरकार इस समस्या से कब तक निजात दिलाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!