"कांग्रेस चुनाव से पहले थी गुलाबी गैंग, अब बन चुकी किलकारी गैंग", डॉ. अरविंद शर्मा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2024 06:22 PM

congress was a gulabi gang before the elections now it kilkari gang

सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शुक्रवार को रोहतक पहुंचे हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया किया। कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी सदमे में है और ऐसे ही रोना रोती रहेगी।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शुक्रवार को रोहतक पहुंचे हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया किया। कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी सदमे में है और ऐसे ही रोना रोती रहेगी। क्योंकि 20 से 25 साल तक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश से हिलने वाली नहीं है। 

गुलाबी गैंग अब किलकारी गैंग का रूप ले चुका 

उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैसे जीत जाते। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी का गुलाबी गैंग था, अब वह गैंग किलकारी गैंग का रूप ले चुका है। इस किलकारी गैंग की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की हार हुई है। उन्होंने कहा कि जब 5 लोकसभा सीटें जीती तब ईवीएम का मुद्दा कहां पर चला गया था। अलग राजधानी के मुद्दे पर पंजाब के मंत्रियों द्वारा राज्यपाल के साथ मुलाकात करने के मामले पर अरविंद शर्मा बोले कि जब भी एसवाईएल का मुद्दा उठता है तो अलग राजधानी का मुद्दा भी सामने आता है। यह बात चल रही है, इसे हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार मिलकर अच्छी तरह से टेकल कर लेंगे। 

हरियाणा में डीएपी की नहीं कोई कमी 

डीएपी की कमी पर जवाब देते हुए डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सैनी इस पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं। हरियाणा में डीएपी की कोई कमी नहीं है और विपक्ष बेवजह इसे मुद्दा बनाने में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से प्रदेश का युवा अपने रोजगार को बढ़ा सकता है और सहकारिता विभाग युवाओं को इस बारे में जानकारी देने के लिए गांव-गांव कैंप लगाने की प्लानिंग कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि 55 लाख लोग सहकारिता विभाग के साथ जुड़े हुए हैं और इस संख्या को और भी बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। उनका लक्ष्य देश में हरियाणा सहकारिता विभाग को नंबर वन पर ले जाना है। गौरतलब है कि हरियाणा सहकारिता विभाग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम रोहतक में चल रहा है और जिसमें सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!