75 लाख बीपीएल कार्डों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग, इस कांग्रेस विधायक ने लगाऐ आरोप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 07:16 PM

congress raised questions on 75 lakh bpl demanded cbi investigation

प्रदेश में 67 फीसदी बीपीएल आबादी है। पिछले दो सालों में 75 लाख नए बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं। 75 लाख नए बीपीएल पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सीबीआई की जांच की मांग की है।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : प्रदेश में 67 फीसदी बीपीएल आबादी है। पिछले दो सालों में 75 लाख नए बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं। 75 लाख नए बीपीएल पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सीबीआई की जांच की मांग की है। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने आरोप लगाया कि यह जांच का विषय है कि प्रति आय में नंबर-वन हरियाणा में 75 लाख नए बीपीएल कैसे बने। 

बत्रा का यह भी आरोप था कि सरकार ने अनाज के बदले वोट खरीदे हैं, इस पर सदन में हंगामा भी हुआ। रोहतक विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने 75 लाख नए बीपीएल बनने पर सवाल उठाया तो प्रदेश की बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर भी चिंता जताई। 

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने 75 लाख नए बीपीएल बनने पर सरकार को घेरा तो प्रति व्यक्ति आय नंबर-वन हरियाणा पर सवाल खड़े किए। बत्रा का कहना था, जिस प्रदेश की 67 फीसदी आबादी बीपीएल है, यह प्रति व्यक्ति आय में नंबर-वन कैसे हो सकता है। प्रदेश की जनसंख्या 2.84 करोड है, जिसमें 2022 में बीपीएल श्रेणी में 1,2452579 लोग थे, जोकि 2024 में बढ़कर 1,9890964 हो गए। 

बत्रा ने कहा कि सस्टेनेबल ग्रोथ बहुत महत्वपूर्ण होती है, गरीबी को हटाना और जो भूखा है उसे खाना खिलाना। मगर सरकार के आंकड़े चौकाने वाले हैं। सरकार ने गरीबी हटाने पर 17 फीसदी और खाना खिलाने पर 28 फीसदी बजट खर्च किया। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदे हैं। इस पर सदन में हंगामा हुआ। वहीं कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बीबी बत्रा का समर्थन करते हुए मांग कि जो बात उन्होंने उठाई है, किस तरह से 75 लाख बीपीएल बढ़े हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। 

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बत्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह गरीबों का अपमान है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जो मुफ्त में बिजली देने का वादा करते हैं, कांग्रेस उनसे हाथ मिलाती है, इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसके बाद विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने जवाब दिया कि जनता सब समझती है। 

लोकसभा चुनाव के बाद सेल्फ डिक्लेरेशन पर बने बीपीएल बने कार्ड 

रोहतक विधायक बीबी बत्रा ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में नतीजे पांच-पांच रहने पर सेल्फ डिक्लेरेशन पर बीपीएल कार्ड बनाए गए। किसने 75 लाख बीपीएल कार्ड बीते 2 साल में एड किए, इसकी जांच सीबीआई जांच होनी चाहिए। भाजपा ने अनाज देकर वोट खरीदे हैं। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने बीबी बत्रा पर पलटवार किया कि यह गरीबों का अपमान है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!