Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Oct, 2022 05:08 PM

जय प्रकाश का नाम सामने आते ही कांग्रेस नेता कुरडा नंबरदार ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पार्टी हाईकमान को आज शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया है।
आदमपुर(विनोद): उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। जय प्रकाश का नाम सामने आते ही कांग्रेस नेता कुरडा नंबरदार ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पार्टी हाईकमान को आज शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया है। माना जा रहा है कि शाम तक कुरडा नंबरदार कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं।
बालसमंद में की थी पंचायत, टिकट पर जताई थी दावेदारी
बता दें कि कुरडा राम नंबरदार ने बीते दिन ही आदमपुर के सबसे बड़े गांव बालसमंद में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। कुरडा राम ने गांव वालों के समर्थन के साथ आदमपुर से कांग्रेस की टिकट पर अपनी दावेदारी जताई थी। उनके बेटे पारस का दावा है कि टिकट को लेकर एक सप्ताह पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ मुलाकात की थी।

पारस ने कहा कि वें पंचायतों की अवमानना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मान मनोव्वल से नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि मजबूरी में हमें कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)