Edited By Manisha rana, Updated: 19 Dec, 2025 03:02 PM

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सीमा में बदलाव किया है। अब 8 और 10 घंटे पहले ही यात्रियों को पता लग जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई
हरियाणा डेस्क : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सीमा में बदलाव किया है। अब 8 और 10 घंटे पहले ही यात्रियों को पता लग जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई या फिर वेटिंग पर है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने सेंटर फार रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम को दिशा निर्देश जारी किए हैं। रेलवे ने ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर चार्ट तैयार करने के समय को दो श्रेणियों में बांटा है।
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद रहेगा, जो दूरदराज और ग्रामीण इलाकों से कई घंटे का सफर तय कर स्टेशन पहुंचते हैं और आखिरी समय तक अपनी सीट कन्फर्म होने का इंतजार करते हैं।
वहीं रेलवे द्वारा चार्ट के नए नियमों के तहत दो श्रेणियों में बांटा है। सुबह 5:01 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जो ट्रेनें चलेंगी उनका पहला चार्ट एक दिन पहले शाम के आठ बजे तक तैयार किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि सुबह यात्रा करने वालों को ट्रेन चलने के समय से पहले रात आठ बजे ही पता चल जाएगा कि सीट कंफर्म है या नहीं। इसी तरह दोपहर 2:10 बजे से लेकर रात 11:59 बजे या फिर आधी रात से सुबह पांच बजे तक चलेंगी, उनका चार्ट ट्रेन चलने से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार कर दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)