Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2025 03:40 PM

अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पटना की टीम एक बार फिर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र में पहुंची।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पटना की टीम एक बार फिर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान टीम ने तस्करी में आरोपी मास्टरमाइंड कमलकांत वर्मा उर्फ ‘अंकल जी’ के ड्राइवर की निशानदेही पर कई होटलों की जांच की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व रिकॉर्ड खंगाले।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर शाम NIA टीम ड्राइवर शत्रुघन को अपने साथ लेकर दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 स्थित कुछ होटलों में पहुंची। जांच में सामने आया है कि कमलकांत वर्मा इन होटलों में शाहाबाद के एक गन हाउस संचालक के साथ हथियार और गोला-बारूद की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बैठकों को अंजाम देता था।
बताया जा रहा है कि NIA ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। हालांकि, शाम के समय एजेंसी के अधिकारियों ने जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी से औपचारिक बैठक जरूर की। जांच अभी जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)