नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, रोहतक में नई सियासी चर्चा शुरू

Edited By Saurabh Pal, Updated: 24 May, 2024 09:09 PM

congress leader deependra hooda reached naveen jaihind s tent

हरियाणा लोकसभा चुनाव की वोटिंग में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में सूबे सियासी उठापटक जारी है। इस बीच रोहतक लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा अचानक नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंच गए...

रोहतकः हरियाणा लोकसभा चुनाव की वोटिंग में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में सूबे सियासी उठापटक जारी है। इस बीच रोहतक लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा अचानक नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंच गए। इस तंबू में दीपेंद्र हुड्डा और नवीन जयहिंद के बीच करीब 15 मिनट तक गुप्त मीटिंग चली। खबर है कि दीपेंद्र हुड्डा ने नवीन जयहिंद से समर्थन मांगा है। इसके साथ ही सोनीपत के गन्नौर हलके में जजपा से चुनाव लड़ चुके रणधीर मलिक व भाजपा से एडवोकेट विनोद पाहवा कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोनों नेताओं को कांग्रेस का पटका पहनाया।

वहीं नवीन जयहिंद का कहना है कि तीन दिन पहले जेजेपी प्रत्याशी रविंद्र सांगवान मिलने आए थे। इसके अलावा आज सुबह भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा का फोन आया था, जबकि शाम को दीपेंद्र हुड्डा उनके पास आए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को वोट व सपोर्ट मांगने का अधिकार है। सबको मान सम्मान देकर आशीर्वाद दिया है। मैंने सभी से अपनी मर्जी से वोट करने की अपील की है। मैं किसी पार्टी का सदस्य नहीं हूं।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!