Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Nov, 2023 06:12 PM

सेक्टर-37 एरिया के औद्योगिक क्षेत्र पेस सिटी-2 में वीरवार को गारमेंट्स कंपनी में आग लगने से हडक़ंप मच गया। बेसमेंट में लगी आग के कारण कपड़ा, पॉलीथीन और प्लास्टिक जलकर राख हो गए।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-37 एरिया के औद्योगिक क्षेत्र पेस सिटी-2 में वीरवार को गारमेंट्स कंपनी में आग लगने से हडक़ंप मच गया। बेसमेंट में लगी आग के कारण कपड़ा, पॉलीथीन और प्लास्टिक जलकर राख हो गए। शुरूआत में कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने जब आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो यहां फायर फाइटिंग सिस्टम ही बंद मिला। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। अलग-अलग केंद्रों से भेजी गई दमकल की 10 गाडिय़ों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, पेस सिटी -2 की एस ए एन इंटरनेशनल कंपनी में कपड़े सिलाई करके पैकिंग कर बाहर भेजे जाते हैं। वीरवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक वहां आग लग गई। आग लगने के बाद यहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम को बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि यहां फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। जिसके कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई।
दमकल अधिकारी जयबरण ने बताया कि इस कंपनी में वीरवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। जिस पर दमकल की दस गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता लगेगा कि आखिर कंपनी के फायर फाइटिंग सिस्टम क्यों बंद थे। इसके द्वारा एनओसी कब ली गई थी।