Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 May, 2025 06:01 PM

कैथल जिले के गांव बरोट में रात करीब 9 बजे एक राइस मील के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस की लपटें इतनी तेज थी कि आग कुछ ही देर में करीब 6 करोड़ रूपये की जीरी, चावल और बारदाना जलकर राख हो गया।
कैथल : कैथल जिले के गांव बरोट में रात करीब 9 बजे एक राइस मील के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस की लपटें इतनी तेज थी कि आग कुछ ही देर में करीब 6 करोड़ रूपये की जीरी, चावल और बारदाना जलकर राख हो गया। भयंकर लगी आग की बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड़ की 8 गाड़ियां बुलानी पड़ी। दमकल टीम ने पूरी रात में कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर नायब तहसीलदार अचिन, बिजली विभाग के XEN और ढांड पुलिस के एएसआई बलजोर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मील मालिक अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे हमारे जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड राइस मील के गोदाम में आग लग गई। यह आग बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटों ने कुछ ही देर में गोदाम को चपेट में ले लिया। जिसमें बासमती जीरी, चावल और बारदाना जलकर राख हो गया। इस आग में करीब 5-6 करोड़ का माल जलकर राख हो गया। गनीमत ये रहा कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
आसपास की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई
फायर ऑफिसर ने बताया कि राइस मील के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। आग ज्यादा होने के कारण उन्होंने आसपास के स्टेशन सीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत से फायर बिग्रेड की गाडिय़ों को बुलाया गया। विभाग की 8 गाडिय़ों ने पूरी रात लगातार कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग ज्यादा लगी होने के कारण जेसीबी मशीन की मदद से दीवारों को भी गिराया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी अभी तक विभाग की 4 गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)