Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Dec, 2024 09:36 PM
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने डबल मर्डर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें श्याम सिंह राणा मंत्री के साथ-साथ रादौर से विधायक भी हैं
यमुनानगर : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने डबल मर्डर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें श्याम सिंह राणा मंत्री के साथ-साथ रादौर से विधायक भी हैं। उन्होंने एसपी को जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। जिला व प्रदेश में शांति बनी रहनी चाहिए। इसके लिए जिला पुलिस काम करें। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई की जाए। इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों। पुलिस इसके लिए जिम्मेदारी लें। उधर एसपी राजीव देसवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। हत्या की वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौंकी के पास हुई।
पुलिस चौंकी के पास हुई थी घटना
ऐसे में एसपी की ओर से चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांंस्टेबल गुलाब, रवि व दलबीर को सस्पैंड किया गया है। सस्पैंड की वजह यह है कि यह घटना चौंकी के नजदीक हुई है।
लॉरेंस गैंग ने ली है जिम्मेदारी
वहीं हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग की तरफ से नोनी राणा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट की है। जिसमें कहा गया कि इस कत्ल के पीछे मैं और मेरा भाई रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ है।
ये था मामला
बता दें कि यमुनानगर में गुरुवार सुबह 3 युवकों पर नकाबपोश बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें हमलावर युवकों पर फायरिंग करते दिख रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)