Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Jun, 2023 01:15 PM

सीएम मनोहर लाल खट्टर इस समय दो दिन के करनाल दौरे पर हैं। वार्ड 16 में बैठक के दौरान मिली पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एक एसएचओ को निलंबित करने तथा एक एसचओ व सब इंस्पेटर का तबदला करने के निर्देश दिए हैं।
करनालः सीएम मनोहर लाल खट्टर इस समय दो दिन के करनाल दौरे पर हैं। इस दौरन भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 3 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। वार्ड 16 में बैठक के दौरान मिली पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एक एसएचओ को निलंबित करने तथा एक एसचओ व सब इंस्पेटर का तबदला करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम मनोहर मौके पर मौजूद अधिकारियों को सदर थाने में एसएचओ के पद पर तैनात मनोज वर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सिटी थाने में तैनात एसएचओ कमलदीप राणा और सब इंस्पेक्टर महावीर का दबादला करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि इनके दुर्व्यवहार की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की कार्रवाई जनहित में न होकर विरोध में होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)