Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 May, 2025 08:58 PM

जाखल के 2 राइस मिल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने शहर के 2 राइस मिल्स में बिना मंजूरी के भारी मात्रा में गेहूं बरामद की है। इन दोनों गोदामों में सीएम फ्लाइंग ने 1390 क्विंटल गेहूं बिना मंजूरी के बरामद किया गया।
टोहाना (सुशील सिंगला) : जाखल के 2 राइस मिल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने शहर के 2 राइस मिल्स में बिना मंजूरी के भारी मात्रा में गेहूं बरामद की है। इन दोनों गोदामों में सीएम फ्लाइंग ने 1390 क्विंटल गेहूं बिना मंजूरी के बरामद किया गया।
मार्केट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने बताया कि अनुसार दोनों राईस मिल के पास गेहूं का स्टॉक करने के लिए कोई अनुमति नही थी, जिसके चलते सीएम फ्लाइंग टीम ने दोनों राईस मिल्स पर मार्किट कमेटी फ़ीस सहित 2 लाख 1 हजार 108 रुपए मार्केट फीस, एचडीआरएफ फीस सहित जुर्माना वसूला गया है।
जानकारी अनुसार शनिवार को सीएम फ्लाइंग की टीम इंचार्ज एसआई सुनैना के नेतृत्व में टीम जाखल में पहुंची थी। उनके साथ मार्केट कमेटी जाखल के सचिव बलवान सिंह के साथ मार्किट कमेटी के अधिकारी मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)