जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल, कहा- जल्द ही बुढ़ापा पेंशन 3 हजार करेंगे

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Oct, 2023 04:49 PM

cm manohar lal reached the jan samvad program

प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम हिसार पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जनता से सीधे उनकी समस्याएं सुनते हैं और मौके पर समाधान करते हैं। इस कड़ी में मंगलवार को सीएम मनोहर ने जनसंवाद के तहत आईजी ऑडिटोरियम में...

हिसार(विनोद सैनी): प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम हिसार पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जनता से सीधे उनकी समस्याएं सुनते हैं और मौके पर समाधान करते हैं। इस कड़ी में मंगलवार को सीएम मनोहर ने जनसंवाद के तहत आईजी ऑडिटोरियम में लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने नैनीताल हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन ऱखकर शोक व्यक्त किया।

PunjabKesari

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि कितने लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक लेकिन पेंशन नहीं मिलती। इस दौरान 22 लोग खड़े हुए। जिनका मौके पर ही सीएम ने वृद्धा पेंशन बनाकर प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं वृद्धा पेंशन  के लाभार्थियों के लिए त्योहारी सीजन में सीएम ने सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा 2750 रुपये पेंशन दे रहे हैं। जल्द ही इसे 3000 रुपये करेंगे। आसपास के प्रदेशों के लोग हरियाणा में अपनी पेंशन बनवा रहे थे। इसे रोकने के लिए हमने फैमिली आईडी शुरु की।  

PunjabKesari

वहीं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत कर मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का फीडबैक लिया। इसके साथ ही लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निवारण किया।जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष दिव्यांग नागरिकों ने जिला में कुछ राशन डिपुओं पर गड़बड़ की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने राशन डिपुओं पर फर्जी राशन कार्ड बनवाकर राशन लेने सहित राशन से जुड़ी  अन्य शिकायतों की जाँच एंटी करप्शन ब्यूरो को करने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हिसार से खानक और 8 करोड़ की लागत से बनने वाली हिसार से बालसमंद रोड़ के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 करोड़ रुपये की लागत की 14 सड़कों के टेंडर पहले ही हो चुके है, जिनपर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान सीएम ने वोकल फॉर लोकल के अभियान में पूरे मनोयोग से योगदान दे रहीं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों से भी मुलाकात की तथा उन्हें व्हीलचेयर सहित अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए।

PunjabKesari

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोऑपरेटिव सोसायटी में नाम पर बहुत लोगों के साथ फ्रॉड होता है। कुछ फ्रॉड लोग अनजान लोगों को फसाते हैं। जिसमें प्लाट देने का लालच देकर उनको फसा लेते हैं। इसके बाद फर्जी लोग इन प्लाट को बेच देते हैं। इन प्लाट की रजिस्ट्री नहीं होती। एक माफिया यह काम कर रहा है। जो फर्जी क्लर्क के जरिए फर्जी फाइल कर कह देते हैं कि आपकी रजिस्ट्री हो गई। आज के समय काप्रेटिव सोसायटी के किसी प्लाट की रजिस्ट्री संभव नहीं है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसका हल निकालो। सीएम ने कहा ऐसी सोसायटी के 5 लोगों का प्रतिनिधि मंडल बुलाओ। उनसे पूछेंगे कि वो क्या चाहते हैं, हम क्या कर सकते हैं। उसका रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।

      (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!